Instagram पर Stylish Name कैसे लिखे ( 20+ स्टाइलिश डिज़ाइन )

0
instagram par stylish name likhe

इंस्टाग्राम पर बहुत सारे यूजर के नाम अलग अलग स्टाइलिश फॉन्ट में लिखे होते है और ये आपकी प्रोफाइल में देखने भी अच्छे लगते है, Instagram पर Stylish Name कैसे लिखे इसका तरीका जानेंगे, वैसे तो इस प्रकार के नाम लिखने से अकाउंट में कुछ बदलाव नही होता है, लेकिन यह आपकी प्रोफाइल को दूसरे लोगो से अलग बनाते है,

बहुत सारे इंस्टाग्राम यूजर आपको फॉलो करने से पहले आपकी प्रोफाइल को व्यू करते है और आपने अपनी प्रोफाइल में Post, Highlight, Bio आदि को ऐड किया है, तभी यूज़र्स आपको फॉलो करते है, इंस्टाग्राम पर Stylish Name लिखने के लिए Font Keyboard और Style Font Generator का उपयोग कर सकते है, और किसी भी नाम को स्टाइलिश बना सकते है।

Instagram पर Stylish Name कैसे लिखे ( 20+ स्टाइलिश डिज़ाइन 2024 )

Contents

इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम लिखने के लिए आपको Stylish Font Name बनाना होता है, इसके लिए स्टाइलिश टेक्स्ट जेनेटर टूल और Style keyboard का यूज़ करना होता है।

Instagram पर अपनी Profile को Attractive बनाने के लिए Stylish Name सबसे अच्छा तरीका है, क्योकि Bio के साथ मे नाम भी अच्छा दिखता है और इससे फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते है, वैसे तो इससे आपके अकाउंट पर जाएदा कोई फर्क नही पड़ता है, और न ही इससे आपकी प्रोफाइल लिंक बदलती है।

Instagram पर Stylish Font Character अलग अलग प्रकार के होते है, और अलग कलर में भी होते है, और इनमे Symbol भी होते है, बहुत से सिंबल के साथ मे लिखा टेक्स्ट देखने मे भी बहुत अच्छा लगता है, और कुछ इमोजी का उपयोग करके भी अपने टेक्स्ट को बढ़िया बना सकते है, यहाँ पर आपको 2 तरीको के बारे में बताऊंगा।

1. Stylish Keyboard से Instagram पर Stylish Name लिखे

  • अपने मोबाइल में Fonts Keyboard ऐप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है।
  • इसके बाद इस कीबोर्ड ऐप्प के बारे बताया जाएगा, कि इस ऐप्प में 50+ Stylish Fonts मिलते है, आपको Next पर क्लिक करते रहना है और फिर Start पर क्लिक करना है।
  • आपको Font Preview, Bio, Stylish Keyboard आदि ऑप्शन इसमे दिखेगें, यहाँ पर आप Text पर क्लिक करे।
tap on stylish font
  • फिर आपको बताया जाएगा कि आप Text को Copy कैसे कर सकते है, Continue पर क्लिक करना है।
instagram stylish name karne ka tarika
  • यहाँ पर Text वाले बॉक्स में आपको अपना Name लिखना है, जो कि आप Instagram पर रखना चाहते है, फिर आपका नाम सारे Font Style में दिखने लगेगा।
tap on copy icon
  • आपको जो भी Stylish Instagram Name अच्छा लगता है, उसके आगे Copy Icon पर क्लिक करके इसे कॉपी कर सकते है।
  • यह नाम क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जाएगा, अभी इंस्टाग्राम ऐप्प की प्रोफाइल पर जाना है और प्रोफाइल को एडिट करना होगा।
tap on name option in instagram
  • Name पर क्लिक करना है, इसे रिमूव करे
instagram stylish name likhne ka tarika
  • आपने जो Instagram Stylish Name copy किया है, उसे Paste करे, और राइट आइकॉन पर क्लिक करना है।

2. Emoji से Instagram Stylish Name कैसे बनाये ( 20+ स्टाइलिश डिज़ाइन )

इंस्टाग्राम में स्टाइलिश नाम बनाने के लिए आप सिम्बल और इमोजी का उपयोग कर सकते है, कुछ लोगो को Text Style की Font तो अच्छी लगती है, लेकिन उसके सिंबल या इमोजी अच्छे नही लगते है तो आप खुद से भी Emoji को ऐड कर सकते है, यहाँ पर कुछ सिंबल की लिस्ट है।

💯🔦
🔶📳
🔷☑️
📊🎼
💫
🌠
🌟🗣️
💡 🤟
◆◆◆◆∆∆∆∆
🌐¿¿¿¿

इन स्टाइलिश इमोजी को कॉपी करके अपने Instagram Stylish Name में जोड़ सकते है।

इसमे आप कुछ बदलाव करना चाहते है या आप एक से जाएदा इमोजी का यूज़ करना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है।

Instagram पर Stylish Name रखने के फायदे और नुकसान –

  1. इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम रखने से आपकी प्रोफाइल सुंदर दिखती है, और आपकी प्रोफाइल आने पर अधिकतर व्यूअर आपको फॉलो भी करते है।
  2. Normal Font की तुलना में Style Font में लिखा Name अधिक Attractive दिखता है।
  3. Stylish Name रखने से लोगो को आपको कमेंट या रिप्लाई में मेंशन करने में प्रॉब्लम होती है, क्योकि आपका नाम अलग डिज़ाइन में होता है, और जब तक उस डिज़ाइन या सिंबल को नही लिखते है तब तक आपका नाम ही नही दिखता है और हर कोई Font Keyboard का उपयोग नही करता, इसलिए Stylish Instagram Name होने पर Tag या Mention नही होता है।
  4. स्टाइलिश नाम होने और बायो होने पर आप सभी पोस्ट या रील्स में लगातार एक जैसा ही कमेंट करते है तो इससे आपका अकाउंट ब्लॉक भी हो जाता है।

FAQs –

इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम लिखना या न लिखना ये पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है, आपको इस तरीके के नाम और बायो अच्छे लगते है तो इनको अपने प्रोफाइल में रख सकते है।

Font Keyboard Font Style, Stylish Keyboard, Font Keyboard आदि ऐप्प का यूज़ करके अपने नाम को स्टाइलिश बना सकते है, इनमे बहुत सारी Fancy Fonts मिल जाती है, और इनकी भी Different Style मिलती है, और हज़ारों इमोजी का उपयोग कर सकते है,

Instagram पर Stylish Name कैसे लिखे इस जानकारी को साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here