Paytm से Credit Card Payment कैसे करे ( Updated 2023 )

0
paytm se credit card payment kaise kare in hindi

पेटीएम किसी भी प्रकार का भुगतान करने के लिए सबसे जाएदा यूज़ किया जाने वाला ऐप्प है, इससे मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, गूगल प्ले रिचार्ज, ब्रॉडबैंड रिचार्ज आदि सभी प्रकार के रिचार्ज और पेमेंट कर सकते है, Paytm Se Credit Card Payment Kaise Kare in Hindi इसके बारे में जानेंगे,

जायदातर लोग के पास Credit Card रहता है, और शॉपिंग करने के लिए इसका सबसे जाएदा उपयोग किया जाता है, क्योकि ऑनलाइन शॉपिंग साइट में Credit Card से Payment करने पर बहुत सारे कैशबैक ऑफर मिलते है, क्रेडिट कार्ड में एक Spend Limit मिलती है, और जितनी आपके कार्ड की लिमिट है, उतने ही पैसों को Spend कर सकते है, इससे आप होटल, ऑनलाइन शॉपिंग, फ़ोन, इलेक्ट्रिसिटी बिल आदि का भुगतान कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े

Paytm से Credit Card Payment कैसे करे ( Updated 2023 )

Contents

Paytm का उपयोग करके Credit Card Payment करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, इसके लिए बैंक जाने की भी आवश्यक्ता नही होती है, और कही से भी ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड का भुगतान कर सकते है,

वैसे तो Credit Card Payment करने के लिए Banking App, Net Banking, UPI Payment App आदि का भी यूज़ किया जा सकता है, लेकिन इन सब मेथड से जाएदा सरल पेटीएम से भुगतान करना होगा।

और अगर आप समय पर आपके क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नही करते है तो आपको कुछ चार्ज भी देना होता है, अगर आपको नही पता है कि आपको क्रेडिट कार्ड भुगतान कब करना है तो उसका स्टेटस भी पेटीएम से देख सकते है, और Paytm UPI या वॉलेट दोनो ही तरिको से भुगतान कर सकते है।

Paytm से Credit Card Payment कैसे करे ?

paytm se credit card payment kaise karte hai
  • अपने फ़ोन में Paytm ऐप्प को ओपन करने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर Featured वाले ऑप्शन में All Services पर क्लिक करे।
tap on recharge and paybill option
  • इसके बाद यहां पर Recharge & Bill Pay, Wallet, Travel, Movies & Events आदि विकल्प दिखेंगे, इनमेसे Recharge & Bill Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और View More पर क्लिक करदे।
paytm se credit card payment karne ka tarika
  • My Recharge & Bills में Financial Services में Credit Card Bill Payment वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
  1. यहाँ पर Enter Credit Card Number में आपको अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर लिखना है।
  2. Enter Nickname – इसमे अपना नाम लिखना है, यह ऑप्शन Optional है इसलिए इसे खाली भी रहने दे सकते है।
  • फिर आपको अपने कार्ड का स्टेटस दिखने लगेगा, और उसका पेमेंट कब करना है इसकी डिटेल भी दिख जाएगी, और आपका Visa या Master Card हैं इसे भी देख सकते है यहा पर कार्ड में बैंक का नाम लिखा भी दिख जाएगा, यानी कि आपके कार्ड वर्चुअल तरीके से यहां पर दिखने लगेगा, और इसमे Pay Bill वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपको Payment Method को सिलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, यहाँ पर आपको Wallet, UPI आदि पेमेंट मेथड दिखेंगे, आप Paytm Payment Bank या UPI जिस भी Method से Credit Card Payment करना चाहते है, उस मेथड पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते है।
  • अगर आपके एक से जाएदा क्रेडिट कार्ड है तो पहले दूसरे कार्ड को ऐड करना होगा, यहाँ पर आपको Pay Another Card वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद दुबारा अपने कार्ड का नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा, और Pay Bill पर क्लिक करके भुगतान कर सकते है।

Paytm में Credit Card Payment के लिए Reminder Set करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, यहाँ पर Manage Reminders वाले ऑप्शन पर क्लिक करने करके रिमाइंडर सेट कर सकते है, इससे जब भी आपको बिल का भुगतान करना होता है तब पेटीएम के द्वारा बताया जाता है।

Net Banking से Credit Card Bill Payment करने का तरीका

अगर आप जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज़ कर रहे है, उसकी नेट बेकिंग है तो आप Auto Debit इनेबल भी कर सकते है, इससे आपको Manually Payment करने की आवश्यक्ता नही होती है, बल्कि ऑटोमटिकॉली Credit Card Payment कर सकते है, ऑटो डेबिट सुबिधा के द्वारा Due Date से पहले ही ऑटोमटिकॉली भुगतान हो जाता है और किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है।

  • सबसे पहले आपको अपनी Bank की साइट पर जाना होगा, आपके पास SBI, PNB, HDFC, Axis, ICIC Bank जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड है उसकी साइट पर जाए, और Net Banking में लॉगिन करे।
  • यहाँ पर अपने अकाउंट की डिटेल्स को देख सकते है, Account Balance और Transaction इसमे दिख जाएंगे, और कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिनमेसे आपको Credit Card Section वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर Auto Debit नाम का फीचर देखने को मिल जाएगा, इसको Enable करदे।
  • फिर आपको Minimum Due Amount, Total Bill Amount ऑप्शन दिखेंगे, अगर आप सिर्फ न्यूनतम देय राशि का भुगतान करना चाहते है, यह फुल अमाउंट से बहुत कम होता है, जो कि EMI के रूप में होता है, Minimum Due Amount को सिलेक्ट करके पेमेंट करते है तो इसमे थोड़ा चार्ज भी देना होता है, Total Bill Amount को Select करके आप अपने Credit Card का Full Payment कर सकते है, इससे कोई भी चार्ज नही देना होगा, जिनमेसे अपनी पसन्द से किसी भी ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है।
  • फिर आपसे अगर Maximum Amount Limit For Auto Debit के लिए पूछा जाता है, तो इसमे आप ऑटो डेबिट के लिए कितनी लिमिट रखना चाहते है उसे सेट कर सकते है।
  • इसके बाद Confirm पर क्लिक करके Auto Debit को Enable कर देना है।

अभी आपने सफलतापूर्वक ऑटो डेबिट को इनेबल कर दिया है इससे हर महीने Credit Card की Due Date से पहले ही Payment हो जाएगा, ध्यान रखे कि आपको बैंक में बैलंस भी रखना होगा, तभी ऑटो डेबिट फीचर काम करेगा।

FAQ –

Q.1 Paytm से Credit Card Payment कैसे करे ?

पेटीएम से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करने के लिए इसके सभी सर्विसेज वाले विकल्प पर क्लिक करे, और रिचार्ज और बिल पेमेंट पर क्लिक करने के बाद Pay Credit Card Bill पर क्लिक करे, अपना 16 अंक का क्रेडिट कार्ड नंबर लिखने के बाद Pay Bill पर क्लिक करके पेमेंट करदे।

Q.2 Online Credit Card Payment करने के लिए कौन कौनसे मेथड है ?

ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड का भुगतान Net Banking, UPI आदि मेथड से किया जा सकता है।

Q.3 क्या पेटीएम से क्रेडिट कार्ड भुगतान करने पर चार्ज लगता है ?

नही, इसमे कोई भी चार्ज नही देना होता है, और इसमे वॉलेट, बैंक या यूपीआई किसी से भी पेमेंट किया जा सकता है।

Q.4 क्रेडिट और डेबिट कार्ड क्या होता है ?

डेबिट कार्ड से जब आपके बैंक खाते में पैसे होते है तभी आप इससे भुगतान कर सकते है, जबकि क्रेडिट कार्ड में आपको एक लिमिट मिलती है, उस लिमिट तक भुगतान किया जा सकता है, इसके लिए आपके अकाउंट में उतना बैलेंस हो, ये जरूरी नही है।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तो Paytm से Credit Card Payment कैसे करे, इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करे और नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here