Facebook Sent Message Delete कैसे करे [ Remove For Everyone ]

0
facebook messenger me sent message delete kaise kare

Facebook पर भेजे हुए Message को Delete कैसे करे, How to Facebook Sent Message Delete In In Hindi। कभी कभी हमसे गलती से कोई मैसेज सेंड हो जाता है और हम नही चाहते है कि उस मैसेज को हमारा friend या जिसको भी हमने message send किया है वो देखे तो पहले facebook में आप गलती से send messages को delete नही कर पाते थे

लेकिन अब आप ऐसा कर सकते है FB ने भी अपने messaging apps में remove for everyone वाला फीचर जोड़ दिया है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से facebook पर भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते है।

जैसा कि आपको पता ही होगा कि facebook बहुत पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट है जहां पर हम अपने दोस्तों के साथ connected रह सकते है facebook friends के साथ chat करते समय हम कुछ ऐसे messages कर देते है जिनको send करने के बाद हमे लगता है कि हमे वो नही भेजना चाहिए था

और इसी तरह आप अपनी gf या bf से बात रहे है और अगर कोई गलत message send हो जाता है तो इससे आपके partner को बुरा लग सकता है ऐसी problem से बचने के लिए facebook remove for everyone वाले feature का इस्तेमाल कर सकते है।

Facebook पर भेजे हुए Message को Delete कैसे करे ? सरल तरीका

Contents

अगर आप भी facebook में send message को unsend करना चाहते है या आपने गलती से कोई video, photo अपने फ़्रेंड को भेज दी है और उसे डिलीट करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है यहां पर मै आपको messenger से message कैसे delete करे

इसी बारे में बताने वाला हु लेकिन जरूरी नही है कि आप सिर्फ message को ही delete कर सकते है बल्कि इस remove for everyone फीचर का इस्तेमाल करके आप facebook पर भेजे हुए photo और video को delete भी कर सकते है।

ये फीचर भी whatsapp के delete for everyone feature जैसा ही है whatsapp sent message delete करने के बारे में मैंने पहले से पोस्ट की हुई है उसी तरह facebook पर भी कुछ steps को फॉलो करके easily इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।

Facebook Sent Message Delete कैसे करे [ Remove For Everyone ]

  • FB से Send messages को delete करने के लिए मैसेंजर एप्प में जाये और अगर आपने messenger app को update नही किया है तो सबसे पहले उसे update करे क्योकि ये delete for everyone वाला फीचर messenger के new update में ही जोड़ा गया है
facebook sent message delete karne ka tarika
  • Messenger एप्प को open करने के बाद अपने किसी भी friend के chat में जाये और फिर उसे कोई भी message लिखकर भेज दे
tap-on-remove-option-in-facebook-messenger
  • और फिर sent message पर long press करे आपको copy, forward और remove 3 option दिखेगे इनमेसे remove वाले option पर क्लिक करदे।
tap-on-remove-for-everyone
  • Remove option को choose करने के बाद remove for everyone और remove for you 2 option दिखेगे इनमेसे अगर आपको remove for everyone वाला option select करना है ।
facebook-messenger-me-remove-for-everyone-feature-ko-kaise-use-kare
  • फिर आपसे एक बार और पूछा जाएगा कि सच में facebook sent message delete करना चाहते है और बताया जाएगा कि remove for everyone का इस्तेमाल करके वो message permanently remove हो जाएगा और उसे आपका friend नही देख पायेगा। remove पर क्लीक करदे।
now-you-successfully-deleted-sent-facebook-message
  • Now आपने successfully facebook पर send किये गए message को delete कर दिया है यानी अब आपका friend जिसे आपने ये message भेजा था उसे वो show नही होगा

Important – Facebook पर Send किये गए message, video, photo को delete करने के लिए आपको 10 मिनट का समय मिलता है और 10 मिनट बाद भेजे गए message को delete करने की कोशिस करेगे तो आपको सिर्फ remove for you वाला ऑप्शन ही दिखेगा।

Facebook Remove For Everyone Feature के फायदे –

  1. पहले आप facebook पर किसी से chat करते समय बहुत ध्यान रखते होंगे कि गलती से कोई गलत messages न send हो जाये लेकिन अब आपको ऐसा नही करना होगा।
  2. कभी कभी हम हमारे किसी friend को message को send कर रहे होते है और गलती से दूसरे friend को वो message send हो जाता है तो अगर ऐसा आपके साथ भी होता है तो remove for everyone का इस्तेमाल कर सकते है।
  3. बहुत से लोग फेसबुक पर भेजे गए मैसेज को वापस कैसे लाये, या गलती से भेजी गई फ़ोटो को वापस कैसे लाते है ये सर्च करते है तो ये फीचर उनके लिए बहुत फायदेमंद है
  4. Remove for everyone फीचर का इस्तेमाल करके आप सिर्फ chat को नही बल्कि media जैसे image, video को भी delete कर सकते है।

दोस्तो Facebook sent message delete कैसे करे, facebook पर send message को unsend कैसे करे ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here