WhatsApp Create Call Link कैसे बनाये और हटाये

0
whatsapp create call link kaise banaye or hataye

व्हाट्सएप्प पर यूज़र्स अभी कॉल लिंक को बना सकते है और उसे अपने फ्रेंड के साथ शेयर भी कर सकते है, यह फीचर एक बहुत ही कमाल का फीचर है, WhatsApp Create Call Link Kaise Banaye or Hataye इसका तरीका जानेंगे, आप मेसे कई सारे लोग व्हाट्सएप्प से Voice और Video Call तो करते होंगे, और ग्रुप कॉल भी करते होंगे, तो उनको अपने कॉन्टेक्ट्स मेसे किसी फ्रेंड को इनवाइट करना होता है,

लेकिन आप बिना इनविटेशन भेजे भी अपने फ्रेंड या किसी को भी Create Call Link द्वारा भी वॉइस और Video Chat को जॉइन करा सकते है, यह ऑप्शन अभी व्हाट्सएप्प के मैसेजिंग ऐप्प में नए अपडेट में उपयोगकर्ता को मिल जाता है।

इन्हे भी पढ़े

WhatsApp Create Call Link क्या है ?

Contents

व्हाट्सएप्प क्रिएट कॉल लिंक के द्वारा उपयोगकर्ता अपनी वौइस् और वीडियो कॉलिंग लिंक बना सकते है और उस लिंक पर क्लिक करके कोई भी आपकी कॉल को जॉइन कर सकता है, आप एक साथ 32 लोगो को कनेक्ट कर सकते है।

WhatsApp Create Call Link फीचर से अगर आपके मोबाइल में किसी का नंबर सेव नही है और उससे वीडियो चैट करना चाहते है तो उसे यह कॉल लिंक भेज सकते है, और वो पर्सन इस लिंक पर क्लिक करके आपकी Video Call को जॉइन कर सकता है, इसके लिए आपको आपको अधिक कुछ नही करना होता है, यह फ़ीचर अपडेट वर्शन में ही मिलता है।

WhatsApp Create Call Link कैसे बनाये ( सरल तरीका )

अगर आप अपनी कॉल लिंक बनाना चाहते है और मैन्युअली नही बल्कि Automatically ही Video और Voice Call link बना पाएंगे, यहां पर बताना चाहूंगा कि WhatsApp Group Invite link और WhatsApp Create Call Link दोनों अलग अलग फीचर है, एक फीचर सिर्फ ग्रुप एडमिन ही उपयोग कर सकते है जबकि दूसरे फीचर को कोई भी पर्सन उपयोग कर सकता है।

  • अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करे, और इसके बाद Calls पर क्लिक करे।
tap on calls option
  • अभी यहां पर Create Call Link वाला विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
whatsapp create call link kya hai
  • यहां पर आपको अपना WhatsApp Create Call Link दिखने लगेगा, यह आपका वीडियो कॉल का लिंक होगा जिसे वौइस् में भी बदल सकते है, इसे आप अपने दूसरे WhatsApp Friends या Group के साथ मे साझा करना चाहते है तो यहां पर Send Link Via WhatsApp क्लिक कर सकते है अगर अपनी लिंक को मैसेंजर, स्नैपचैट, टेलीग्राम पर शेयर करना चाहते है तो आपको इसे कॉपी करना होता है, इसके लिए Copy Link पर क्लिक करके इसको कॉपी कर सकते है, इसके अलावा आप Share पर क्लिक करके भी Facebook, Telegram, Instagram, Gmail पर कॉल लिंक को Share कर सकते है।
  • अगर आप वॉइस कॉल लिंक बनाना चाहते है तो यहां पर WhatsApp में Calls पर क्लिक करे।
whatsapp call link kaise banaye
  • और Create Call Link पर क्लिक करने के बाद Call Type पर क्लिक करे।
  • यहां पर Voice को सिलेक्ट करदे।

अभी आपको WhatsApp Voice call का लिंक दिखने लगेगा और इसे Copy और Share भी कर सकते है।

WhatsApp Create Call Link कैसे हटाये

अगर आप व्हाट्सएप्प कॉल लिंक वाले फीचर को हटाना चाहते है यानी कि आप नही चाहते है कि आपको कॉल्स वाले सेक्शन में Create Call Link दिखे तो इसके लिए कोई भी ऑप्शन नही है, और इस फीचर को हटाने के लिए आपको पुराना WhatsApp Messenger डाउनलोड करना होगा।

  • व्हाट्सएप्प मैसेंजर में अपने डाटा का बैकअप लेले, या आपकी इम्पोर्टेन्ट चैट है तो उन सभी को Export Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करके गूगल ड्राइव में सेव करले।
    इस मैसेंजर के सारे डाटा का बैकअप लेने के बाद आपको WhatsApp को Uninstall कर देना है।
  • इसके बाद आपको WhatsApp Old Version अपने डिवाइस में इनस्टॉल करना है, इसे आप इंटरनेट से डाउनलोड करले।
  • फिर इसको इनस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर को वेरीफाई कराए, और फिर अगर आपने Backup लिया होगा, तो Backup Found में दिखेगा, Restore पर क्लिक करदे।
  • अभी आपका व्हाट्सएप्प सफलतापूर्वक सेटअप हो जाएगा, और Calls पर क्लिक करेंगे तो Create Link वाला ऑप्शन भी नही दिखेगा।

WhatsApp Create Call Link के फायदे और नुकसान –

  1. इस लिंक के द्वारा आपको बार बार अपने फ्रेंड को इनवाइट नही करना होता है बल्कि लिंक भेजकर एक साथ ही सभी लोगो को इनविटेशन भेज सकते है।
  2. अगर आप Group Call करना पसंद करते है और चाहते है कि उसमे अधिक से अधिक पार्टिसिपेंट जुड़े तो इस फीचर का उपयोग कर सकते है।
  3. इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको ग्रुप बनाने की भी जरूरत नही होती है, अगर आपका कोई WhatsApp Group नही है तो भी आप Create Call Link वाले फीचर को उपयोग कर सकते है।
  4. कुछ लोग जो WhatsApp पर Calls वाले सेक्शन से ही अपने फ्रेंड को कॉल करते है तो उनको यह फीचर जाएदा अच्छा नही लगता है, क्योकि कभी कभी कॉल करने पर Create Call Link पर क्लीक हो जाता है, और इससे थोड़ा समय भी लगता है ।
  5. व्हाट्सएप्प में कॉल लिंक को हटाने वाला कोई विकल्प नही है, इसलिए इस फीचर को हटाया भी नही जा सकता है।

FAQs-

1.WhatsApp Call Link कैसे Create करे ?

व्हाट्सएप्प मैसेंजर में ऑटोमेटिकली कॉल लिंक को Create कर सकते है मतलब की आपको मेनुअल्ली कुछ नही करना होता है।

2.WhatsApp कॉल में मेंबर्स कैसे जोड़े ?

अपने ग्रुप कॉल में अधिक से अधिक मेंबर्स को जोड़ने के लिए उस ग्रुप में WhatsApp Create call link शेयर कर सकते है, इससे अगर आपके ग्रुप में 100 से 150 मेंबर्स है तो आप जब लिंक भेजते है तो उनमेसे 20 से 30 लोग भी कॉल को जॉइन कर सकते है इस तरह लिंक भेजकर जाएदा से जाएदा पार्टिसिपेंट को कॉल में ऐड कर सकते है, यह फीचर व्हाट्सएप्प यूज़र्स के साथ ही व्हाट्सएप्प बिज़नेस यूज़र्स भी यूज़ कर सकते है दोनो ही मैसेजिंग ऐप्प में यह फीचर मिल जाता है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो WhatsApp Create Call Link क्या है और कैसे बनाये इसके बारे में सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया पर साझा करें, अगर आप ऐसी और व्हाट्सएप्प से संबंधित पोस्ट को पढ़ना चाहते है तो हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और नए पोस्ट की फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here