Facebook Friend Suggestion क्या है और कैसे हटाये

0
facebook friend suggestion kya hai or kaise hataye

फेसबुक पर नया अकाउंट बनाने या किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने या किसी की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर आपको बहुत सारे Suggestion दिखने लगते है, इसलिए इस आर्टिकल में Facebook Friend Suggestion क्या है और क्यो दिखता है इसी के बारे में जानेंगे, फेसबुक पर लोगो से कनेक्ट करने के लिए या फ्रेंडशिप करने के लिए बहुत से विकल्प उपलब्ध है, इसमे आप मैसेज, कॉल भी कर सकते है,

और फेसबुक पर आपने दोस्तों को खोज भी सकते है, इसके लिए प्रोफाइल लिंक और यूजरनाम वाले ऑप्शन का यूज़ कर सकते है, लेकिन क्या आप जानते है कि Friends को Find करने के लिए Suggestion ऑप्शन भी अच्छा है, इससे आपको किसी का नाम लिखकर सर्च नही करना होता है बल्कि फेसबुक द्वारा आपको Friend बनाने के लिए Suggestions मिलता है, यह उन लोगो के लिए बहुत अच्छा फ़ीचर है जो कि Online Friendship करना चाहते है, यह फीचर कैसे काम करता है इसके बारे में सीखेंगे।

Facebook Friend Suggestion क्या है ? और कैसे हटाये

Contents

Facebook पर Friend Suggestion में आपको उन मित्रों की सूची दिखती है, जो आपके फ्रेंड्स के मित्र होते है या जिनको आप जानते है।

फेसबुक पर जब आप किसी की प्रोफाइल को ओपन करते है तो वहां पर Mutual Friend लिखा दिखता है, और यह यूजर आपके भी फेसबुक फ्रेंड होते है, तो Facebook Friend Suggestion में भी Mutual फ्रेंड भी दिखते है, आप सिटी और प्रोफेशन से संबंधित फ्रेंड भी दिखते है, फेसबुक अकाउंट में आपने सही से डिटेल्स भरी है, यानी कि आपने Work, Education, City आदि को सही से भरा है तो आपको इन्ही से संबंधित लोगो के Friend Suggestion भी मिलता है,

यह एक बहुत ही अच्छा फीचर है, जो कि सभी यूज़र्स को मिलता है, लेकिन इस यह फ़ीचर कुछ लोगो को अच्छा नही लगता और कुछ लोग इस फीचर को बंद करना चाहते है तो इस Suggestion फीचर को Off करने के लिए फेसबुक ऐप्प में कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, लेकिन अपनी Facebook Public Details को एडिट करके इस फीचर को ऑफ करसकते है।

Facebook पर Friend Suggestion कैसे देखे

  • अपने Facebook App को ओपन करने के बाद यहां पर वीडियो आइकॉन के आगे वाली People Icon पर क्लिक करे।
facebook friend suggestion kya hai in hindi
  • यहाँ पर आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट दिखने लगेंगे, आपको यहां Suggestions पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बारे People You may know Also में आपको उन लोगो की लिस्ट दिखने लगेगी, जिनको आप जानते होंगे।

Facebook Friend Suggestion कैसे हटाये

फेसबुक पर Friend Suggestion को हटाने के लिए कोई भी विकल्प नही है, इसलिए इस फीचर को ऑफ करने के लिए आपको अपनी Facebook Profile Details को बदलना होता है।

  • अपनी Profile को ओपन करने के बाद में Details में नीचे See Your About Info पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपने Education, Work आदि से रिलेटेड डिटेल्स ऐड की है, Edit Icon पर क्लिक करके डिटेल्स को रिमूव करदे।
  • इसके बाद Facebook Settings को ओपन करे और यहाँ पर Audience & Visibility वाले ऑप्शन में How People Find & Contact You वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर Who Can See Your Friends List वाले ऑप्शन में Only me वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
  • फेसबुक सेटिंग में आपको Profile & Tagging नाम से भी विकल्प मिल जाता है, जिससे आप कौन आपकी प्रोफाइल पर पोस्ट कर सकता है इसे सिलेक्ट कर सकते है, और कोई आपकी पोस्ट को अपनी स्टोरी में साझा कर सकता है, या नही इसे सिलेक्ट करने के लिए प्रोफाइल और Tagging में ऑप्शन मिल जाता है।
  • और इसमे आप अपनी प्रोफाइल की दूसरी पोस्ट को यूज़र्स को दिखाना चाहते है इसे भी सेट कर सकते है।

Facebook Friend Suggestion फीचर के फायदे –

  1. इससे आप अपने दोस्तो को फाइंड कर सकते है।
  2. अगर आपके Friends, Reletives आदि भी फेसबुक का उपयोग करते है, तो इस फीचर से वो भी आपको Facebook Friend Suggestions में दिखते है, जिससे कि आप उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेज सकते है।
  3. व्हाट्सएप्प पर आपके Phone Contacts ही आपके व्हाट्सएप्प फ्रेंड होते है यानी कि आप व्हाट्सएप्प पर किसी नंबर पर मैसेज भेज सकते है, लेकिन Facebook पर जब आप नया फ्रेंड बना लेते है तभी मैसेज कर सकते है, यानी कि जो आपका Facebook Friend नही है उसे मैसेज नही कर सकते है, इसलिए Suggestion फीचर का उपयोग करके आप नए मित्र बना सकते है और चैट भी कर सकते है।
  4. फेसबुक पर अगर आप सर्च वाले ऑप्शन का उपयोग करके अपने दोस्तो को सर्च करेंगे तो इसमे आपको एक एक करके सभी को सर्च करना होगा और इसमे अधिक समय भी लगेगा, इसलिए आप फेसबुक पर यूजर को People May You Know वाला फीचर मिलता है, जिसमें अपने सभी फ्रेंड को देख सकते है।

FAQs –

Facebook Friend Suggestion को कैसे बंद करे ?

फेसबुक पर नोटिफिकेशन को ऑफ करके भी फ्रेंड Suggestion को बंद कर सकते है, इसके लिए Notification को Turn Off करना होता है, फेसबुक की सेटिंग में Preferences में Notification पर क्लिक करे और Comments, Tags, Reminder, Video, Event आदि में Notificiation को ऑन और ऑफ कर सकते है, यानि कि अगर आप चाहते है कि जब भी कोई आपकी पोस्ट पर कमेंट करे तो इसकी Notification न मिले तो Comments में नोटिफिकेशन को डिसेबल कर सकते है।

Facebook पर People May You Know फ़ीचर क्या है ?

यह Facebook Friend Suggestion में ही देखने को मिलता है, जिसमे आपको उनकी लिस्ट दिखती है जो आपके दोस्तों के दोस्त होते है या जिन्हें आप जानते है, फेसबुक के द्वारा आपको फ्रेंड बनाने के लिए सुझाव दिया जाता है, और यह आपकी प्रोफाइल डिटेल्स की अनुसार ही Friend Suggestion मिलता है, इस फीचर के द्वारा आपको सर्च करने भी नही करना होता है, और न आपको किसी की प्रोफाइल देखनी होती है बल्कि आपको People May You Know वाले ऑप्शन ने फ्रेंड सुझाव को देख सकते है।

Facebook Friend Suggestion क्या है और कैसे हटाये इसके बारे में सीख गए होंगे, इस जानकारी को सोशल मीडिया साइट पर अपने फ्रेंड्स के साथ मे साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here